ipl-season-12

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 12 का आगाज आज रात एक बड़े मुकाबले से होने जा रहा है। आज रात 8 बजे से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग (CSK) और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल सीजन 12 का उद्घाटन मैच खेला जायेगा। अगर कागजों में देखे तो पहली बार RCB, CSK के सामने कमजोर नजर आ रही है। कप्तान एमएस धोनी की टीम में बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडरों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। जबकि कप्तान विराट कोहली की टीम में विराट और एबी डिविलियर्स के अलावा कोई ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सके। सभवतः यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अब तक की सबसे कमजोर टीम मानी जा रही है। बाकी तो मैच शुरू होने पर ही पता चलेगा कि कैन सी टीम में कितना दम है।

हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए अपने 7 में से 6 मैच हारे हैं परन्तु IPL टी-20 में कुछ नहीं कहा जा सकता है। यहाँ पराने आंकड़े मायने नहीं रखते हैं।

चेन्नई सुपर किंग टीम:

इंडियन प्लेयर्स: एमएस धोनी (कप्तान), केदार जाधव, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, मोहित शर्मा, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, श्रदुल ठाकुर, ध्रुव शौरी, चैतन्य विश्नोई, के एम आसिफ, एन जगदीशन, रितुराज गायकवाड़।

ओवरसीज प्लेयर्स: शेन वॉट्सन, फॉफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, डेविड विली, इमरान ताहिर, सैम बिलिंग्स. मार्क वुड, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटिनर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम:

इंडियन प्लेयर्स: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, शिवम दूबे, अक्षदीप नाथ, देवदत्त पडिक्कल, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, प्रियास बर्मन, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी।

ओवरसीज प्लेयर्स: एबी डिविलियर्स, टिम साउथी, हेनरिक क्लासेन, नाथन कूल्टर नाइल, शिमरोन हेटमेयर, मोइन अली,  कॉलिन डी ग्रैंडहोम।

यह भी पढ़ें:

IPL 2019 का शेड्यूल जारी: देखें किन टीमों के बीच होगा पहला मैच