भारत और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार को पुणे में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 43 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। वेस्टइंडीज ने शाई होप की शानदार पारी की बदौलत 9 विकेट खोकर 283 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। होप ने शानदार पारी खेलते हुए 113 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 95 रन बनाए। टीम इंडिया को जीत के लिए 284 रनों की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम 47.4 ओवरों में 240 रन ही बना सकी। और भारतीय टीम यह मैच 43 रनों हार गई। हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 107 रनों की शानदार पारी खेलते हुए इस सीरीज में लगातार तीसरा शतक बनाकर एक रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में लगातार तीसरी शतकीय पारी खेली। वह वनडे में लगातार तीन शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज हैं। रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए कोहली ने 119 गेंदों में 107 रन बनाए।
इसके साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। गुवाहाटी में खेला गया पहला वनडे टीम इंडिया के नाम रहा था जबकि विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा मैच टाई हो गया था। वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा था। मेजबान टीम 47।4 ओवरों में 240 रन ही बना सकी। भारत के लिए एक बार फिर कप्तान विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 119 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया। भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। उन्होंने चार बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं, कुलदीप यादव के खाते में 2 विकेट आए। भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।