U-19 Womens T20 World Cup champion india

Womens Under-19 T20 World Cup: भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने आज इतिहास रच दिया है। भारत की बेटियों ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्‍लैंड को हराकर भारत को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया दिया है।

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे पहले अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में रविवार को शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारत की महिला ब्रिगेड ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदकर पहला अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है।

भारत ने टॉस जीताकर इंगलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 68 रन पर ही ढेर हो गयी। भारत की ओर से तितास साधु, पार्शवी चोपड़ा और अर्चना देवी को 2-2 विकेट मिले। जबकि मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने एक-एक विकेट लिया।

भारतीय टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर 69 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान शेफाली ने 11 गेंदों में 15 रन बनाये। तृषा ने 29 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रन की पारी खेली। सौम्या 37 गेंदों में 3 चौकों के जरिए नाबाद 24 रन बनाए। उन्होंने विजयी रन बनाया। वहीं, हर्षिता बसु बिना कोई रन बनाए नाबाद लौटीं। इसके साथ ही भारत ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम पहली बार आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है।