uttarakhand-ckicket-team

उत्तराखण्ड क्रिकेट ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की है। रविवार को वडोदरा, गुजरात के मोतीबाग क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत मेघालय को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल की है।

उत्तराखण्ड के कप्तान विनीत सक्सेना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उत्तराखंड के स्ट्राइक गेंदबाज शुभम सौन्डियाल ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए, अपने लगातार दो ओवरों में मेघालय के दोनों ओपनर्स को आउट कर पवेलियन भेज दिया। मेघालय की टीम शुरूआती झटकों से उभर नहीं पाई। उत्तराखण्ड की कसी हुई गेंदबाजी के कारण उनके नियमित अन्तराल में विकेट गिरते चले गए। और अंत में पूरी टीम 41.2 ओवर में मात्र 141 रन पर ढेर हो गई।

उत्तराखण्ड की ओर से वैभव भट्ट ने 5 ओवर में मात्र 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि शुभम सौन्डियाल और दीपक धपोला 2-2 खिलाडियों को आउट किया। वंहीं सन्नी राणा, एम. रंगराजन तथा मयंक मिश्रा को 1-1 विकेट मिला। मेघालय की और से योगेश नागर ने सबसे अधिक 44 रन बनाये।

साधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड टीम के सलामी बल्लेबाज विनीत सक्सेना और करणवीर कौशल ने संभलकर खेलते हुए अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। परन्तु 7वें ओवर करणवीर कौशल ने अपना विकेट गवां दिया। उनके बाद मैदान में उतरे युवा आर्य सेठी ने विनीत सक्सेना के साथ अच्छी साझेदारी निभाई और टीम का स्कोर 82 तक पहुंचाया। आर्य सेठी 25 रन बनाकर आउट हुए। उनके स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे वैभव भट्ट ने भी कप्तान विनीत सक्सेना का अच्छा साथ निभाया और इस प्रकार उत्तराखण्ड ने मात्र 31 ओवर में दो विकेट खोकर 142 रनों का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। कप्तान विनीत सक्सेना 66 रन की नाबाद पारी खेली। मेघालय के लिए दोनों विकेट गुरिंदर सिंह ने लिए।

टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत के साथ उत्तराखंड की टीम प्लेट ग्रुप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है। ग्रुप में बिहार की टीम पहले स्थान पर है। उत्तराखंड का अगला मुकाबला दो अक्तूबर को मिजोरम से होगा।

यह भी पढ़ें

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की लगातार तीसरी जीत, मणिपुर को 9 विकेट से हराया