इंदिरापुरम: पर्वतीय सास्कृतिक संस्था एवं महाकौथिग मेले के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान द्वारा आरपी घिल्डियाल की अध्यक्षता मे रविवार 17 मार्च 2024 इंदिरापुरम मे उत्तराखंड होली महोत्सव समारोह के आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजित की गयी।
जिसमे मुख्य आयोजक राजेंद्र चौहान ने बताया कि आगामी शनिवार 23 मार्च 2024 को शाम 5 बजे से ओपन थियेटर स्वर्ण जयंती पार्क नीति खंड इंदिरापुरम गाजियाबाद मे पारंपरिक होली मिलन का आयोजन किया जायेगा।
उत्तराखंड की पारंपरिक होली मिलन संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करती हुई आरंभ होगी और शाम 6 बजे लोक गायक रोहित चौहान की प्रस्तुति के साथ संपन्न होगा। जिसके मुख्य अतिथि पी एन शर्मा, विशिष्ट अतिथि आरपी घिल्डियाल होंगे। इस दौरान सभी को उत्तराखंड की लोक संस्कृति, रीति रिवाज, धार्मिक परम्पराओं का अदभुत संगम देखने को मिलेगा। जिसमे झोड़ा, थडिया, मांगल लोकनृत्य की प्रस्तुतियां की जायेंगी।
इस पर अवसर पर राकेश गौड़, चंदन गुसाईं, विनोद कपटियाल, जगत रावत, महेश नेगी, संजय उनियाल, देवेंद्र रावत, दिगमोहन नेगी, भगवती जुयाल, सौरभ धस्माना, संजय चौहान, राजेंद्र रावत, अनित पोखरियाल, सुनीता ध्यानी, रेखा चौहान, रेनू उनियाल, रजनी जोशी समेत पूरी महाकौथिग टीम उपस्थित रही।