रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में आज राजकीय इंटर कॉलेज ल्वारा में ऊखीमठ तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों को जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समय पर समाधान करने और कृत कार्यवाही से संबधित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये। तहसील दिवस में फरियादियों ने शौचालय, आवास, सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सुरक्षा दीवार, अतिक्रमण से जुड़ी 63 विभिन्न शिकायतें दर्ज करायी, जिसमें 39 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। तहसील दिवस में अनुपस्थित विभागों के विभागाध्यक्ष का एक दिन का वेतन काटने व विभागाध्यक्ष के स्थान पर अधीनस्थ द्वारा तहसील दिवस में प्रतिभाग करने पर संबंधित विभागाध्यक्ष को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने ऊखीगठ क्षेत्र में कैट प्लान के तहत किए गए कार्यो की सीडीओ व एसडीएम ऊखीमठ को जांच कर रिपोर्ट देने, मनरेगा के तहत बनने वाले गौशाला व शौचालय का वर्क आडर जारी कर 15 दिन के भीतर बीडीओ को कार्य शुरू करने, वन पंचायत में लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण की सूची एसडीएम, एसडीओ, सरपंच को संयुक्त जांच कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, जिससे अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा सके। तहसील दिवस में नागजगई निवासी विमल चन्द्र शुक्ला ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत घटतोली में अनियमितत के संबंध में बताया कि गोदामों से सस्ता गल्ला विक्रेताओं को राशन तोल कर नहीं दिया जाता है के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने, ल्वारा निवासी विनोद लाल ने बताया कि उनके घर के ऊपर से बिजली के हाईटेंशन की लाईन है जो कि खम्बों से अत्यधिक दूर होने के कारण झूल रहे है के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत को तत्काल कार्यवाही करने, प्रधान अन्द्रवाडी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय अन्द्रवाडी के भवन को पुनर्निर्माण करने के संबंध में मुख्य शिक्षाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने, समस्त ग्रामवासी आन्द्रवाडी ने गुप्तकाशी-वसुकेदार मोटरमार्ग के समीप भूसख्लन रोकने के संबध में अधिशासी अभियंता लोनिवि ऊखीमठ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वास्थ्य,होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, वन, राजस्व, समाज कल्याण आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनता को लाभान्वित भी किया गया। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्टेªट गौरव, सीडीओ डीआर जोशी, एसडीएम गोपाल सिंह चैहान, सीओ अभय कुमार,  तहसीलदार जयराम बधाणी, जिलाशिक्षाधिकारी बेसिक विद्या शंकर चतुर्वेदी, डिप्टी सीवीओ डॉ अशोक कुमार सहित विभागीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित थे।