accused-arrested-for-fake-cheque book

पौड़ी : पौड़ी जनपद की कोटद्वार कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बीते दिनों कोटद्वार नगर निगम के खाते से फर्जी चेक बुक के 23 लाख रुपये की धनराशि उड़ाने वाले तीन अभियुक्तों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

जनपद पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बीते 03 अगस्त को पंकज रावत पुत्र सुरेन्द्र सिंह रावत लेखालिपिक, नगर निगम कोटद्वार पौड़ी गढवाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा नगर निगम कोटद्वार के बैंक आफ इण्डिया स्थित खाते की फर्जी चैकबुक बनाकर खाते से करीब 23 लाख रूपये निकाल लिये। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार द्वारा अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इस केस की विवेचना उपनिरीक्षक प्रमोद शाह के सुपुर्द की गयी।

जनपद में हो रही ठगी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व ठगी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी तथा आम जनमानस से हो रही इस प्रकार की ठगी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन मे उपनिरीक्षक प्रमोद शाह के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभिय़ोग के सफल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

विवेचना व अभियुक्त के तलाश के क्रम में 03 सितम्बर 2021 को मुखबिर की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक प्रमोद शाह द्वारा पुलिस टीम के साथ दिल्ली पहुँचने पर तीस हजारी कोर्ट के पास हनुमान मन्दिर के निकट अभियोग में संलिप्त अभियुक्त हरीश चन्द्र प्रसाद उर्फ बंगाली को गिरफ्तार किया गया। हरीश चन्द्र प्रसाद की निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों नरेश कुमार उर्फ ज्ञानी, राजकुमार उर्फ राजू को भी गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग नगर निगम, ट्रस्टों के खातों की जानकारी करके फर्जी चेक, फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी मोहर तैयार कर चेक को किसी अन्य बैंक के ड्रॉप बॉक्स में डालकर ठगी का काम करते थे। मामला विवेचनाधीन है विवेचना में अन्य संलिप्त अभियुक्तगणों के आने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

नाम पता अभियुक्तगण

  • हरीश चन्द्र प्रसाद उर्फ बंगाली पुत्र रामजीलाल निवासी ग्राम बहेडी थाना बहेडी जिला दरभंगा बिहार, हाल- बिहारीपुर गांव सरकारी स्कूल के पास थाना खजुरी उत्तर पूर्वी दिल्ली उम्र 67 वर्ष।
  • नरेश कुमार उर्फ ज्ञानी पुत्र स्व0 सुमेर सिंह निवासी SRS-86 ग्राम नसीरपुर थाना सागरपुर दिल्ली उम्र 45।
  • राजकुमार उर्फ राजू पुत्र स्व0 श्री हरिशरन दास गुप्ता निवासी NO. A 79 गली न0 3 करावलनगर रामा गार्डन 94 दिल्ली उम्र 54 वर्ष।

बरामद मालः

  • घटना में प्रयुक्त 07 मोबाईल फोन
  • फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड व वोटर आईडी

पुलिस टीमः

  • नरेन्द्र सिंह विष्ट – प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार
  • उपनिरीक्षक प्रमोद शाह – कोतवाली कोटद्वार
  • कांस्टेबल चेतन सिंह – कोतवाली कोटद्वार
  • कांस्टेबल फिरोज – सीआईयू कोटद्वार
  • कांस्टेबल सन्तोष – सीआईयू कोटद्वार

जगमोहन डांगी