1540 corona positive found in Uttarakhand today

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। आज बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1540 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 09 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,947 हो गई है। जिनमें से 24,277 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 11,068 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 447 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 155 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.54 % है।

देहरादून जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में देहरादून जनपद में कोरोना संक्रमण के 429 मामले सामने आये हैं। जबकि हरिद्वार जिले में कोरोना के 363 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 246 उधमसिंह नगर से, 118 नैनीताल से, 97 अल्मोड़ा से, 84 बागेश्वर से, 51 पौड़ी गढ़वाल से, 12 टिहरी गढ़वाल से, 47 उत्तरकाशी से, 55 पिथौरागढ़ से, 07 रुद्रप्रयाग से तथा 31 मामले चमोली से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून8820
हरिद्वार7543
उधमसिंह नगर6665
नैनीताल4516
टिहरी1801
पौड़ी1238
अल्मोड़ा979
पिथौरागढ़773
चमोली593
उत्तरकाशी1437
बागेश्वर469
चंपावत586
रुद्रप्रयाग527
कुल35,947