nsui-pauri

पौड़ी : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के 51वें स्थापना दिवस पर आज एनएसयूआई पौड़ी के द्वारा गरीब छात्रों के आवास पर जाकर एनएसयूआई की विचारधारा की जानकारी के साथ उनको पठन पाठन की सामग्री वितरित की गई. साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया गया. इस अवसर पर प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह व छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी ने कहा  कि एनएसयूआई हमेशा से छात्रों की लड़ाई लड़ती आ रही है. उन्होंने कहा कि छात्रहितो के लिये तत्परता से कार्य करने वाला एक मात्र संगठन रहा है. लॉकडाउन मे भी एनएसयूआई के द्वारा छात्रो की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेगी व पूर्व कोषाध्यक्ष अंकित सुंदरियाल ने कहा कि लॉकडाउन में भी छात्रों को प्रमोट कराने के लिए एक लम्बी लड़ाई एनएसयूआई ने लड़ी. जिसके बाद छात्रों को प्रमोट करना पड़ा. एनएसयूआई गरीब छात्रो के उथान के लिये कार्य करता आया है और आगे भी छात्रहित की लड़ाई को जारी रखने का काम करेगी. कार्यक्रम में प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, पूर्व छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेगी, पूर्व कोषाध्यक्ष अंकित सुंदरियाल, संजना गुजराल, मुकुल पंवार, पारस रावत, नितिन गोदियाल, अमित नेगी सचिन रावत आदि मौजूद रहे.