shikshak-sangh

देहरादून: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 21 जुलाई से क्रमिक अनशन कर रहे राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड के शिक्षकों ने पूर्व नियोजित घोषणा के अनुरूप 31 जुलाई मंगलवार को शिक्षा निदेशालय और मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर तालाबंदी कर आमरण अनशन शुरू कर अपना आन्दोलन और भी तेज कर दिया है। राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सरकार पर शिक्षकों के आंदोलन को गंभीरता से न लेने और शिक्षकों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार सुबह करीब नौ बजे शिक्षा निदेशालय के बाहर ग्रिल पर ताला लगा दिया।

तालाबंदी को लेकर मंगलवार को शिक्षा निदेशालय में जमकर हंगामा हुआ। शिक्षकों और विभागीय अधिकारियों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई। इसके चलते दफ्तर पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी करीब तीन घंटे तक अपने दफ्तरों में प्रवेश नहीं कर सके। शिक्षक नेता ग्रिल के बाहर ही धरने पर बैठ गए और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आखिरकार निदेशक आरके कुंवर ने अधिकारियों को ताला तोड़ने के निर्देश दिए। शिक्षकों और कर्मचारी नेताओं ने उन्हें रोकने का खूब प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें वहां से हटाया और दोपहर करीब पौने एक बजे ताला तुड़वाया। इसके बाद निदेशक समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में चले गए।

उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा और संयुक्त मंत्री योगेश घिल्डियाल आमरण अनशन पर 

संघ के प्रांतीय अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी ने कहा कि शिक्षा निदेशक की ओर से नोटिस जारी किया गया है। यह शिक्षकों का उत्पीड़न है। संघ व शिक्षक इससे नहीं डरेंगे। यदि उनकी मांगों पर सही समय पर कार्रवाई कर दी जाती तो शिक्षक आंदोलन करते ही क्यों।  उन्होंने कहा कि शासन से वार्ता चलती रहेगी लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उनका आमरण अनशन भी जारी रहेगा। इसके बाद संघ उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा और संयुक्त मंत्री योगेश घिल्डियाल ने आमरण अनशन शुरू कर दिया  है। इस दौरान प्रांतीय महामंत्री डॉ. सोहन सिंह माजिला, प्रांतीय संयुक्त योगेश घिल्डियाल, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष रविंद्र राणा, जनपद अध्यक्ष पौड़ी जयदीप रावत, पूर्व प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुंदर कुंवर आदि उपस्थित रहे।

अल्मोड़ा व चम्पावत मे भी मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी

उधर कुमाऊ क्षेत्र मे  भी शिक्षकों के आन्दोलन का असर दिखा, राजकीय शिक्षक संघ की चम्पावत यूनिट ने आज मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय चम्पावत पर ताला लगाकर कार्यालय के बाहर बैठकर खूब नारेबाजी की।

अल्मोड़ा मे भी राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला इकाई के अध्यक्ष हीरा सिंह बोरा के नेतृत्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तालाबंदी एवं धरना प्रदर्शन किया। इसके आलावा आज पिथौरागढ़ में  भी राजकीय शिक्षक संघ द्वारा आहूत तालाबंदी कार्यक्रम का असर दिखा।