bus-accident
symbolic image

Bus Accident pauri garhwal: पौड़ी गढ़वाल से एक दुखद हादसे की खबर आई है। मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी जिले रिखणीखाल के नजदीक बारातियों से भरी बस खाई में गिर गई है।

बताया जा रहा है कि बस हरिद्वार के अंतर्गत लालढांग से बरात लेकर बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला की ओर जा रही थी. इसीबीच रिखणीखाल के ग्राम सिमड़ी के नजदीक बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी. हादसे के बक्त बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। बस हादसा आज शाम करीब सात बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से SDRF की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल के लिए रवाना है। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। अभी रेस्क्यू अभियान जारी है।

बस में सवार पंकज ने बताया कि बस का पट्टा टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और खड्ड में जा गिरी। बस में सवार 8-10 अन्य लोग किसी तरह खड्डे से बाहर निकल कर आए। मोबाइल फोन से अपने परिचितों को घटना की सूचना दी।

पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे और एसएसपी यशवंत सिंह चौहान भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बस हादसे में घायल लोगों को रेस्क्यू और राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है। एसडीआरएफ, जिला प्रशासन सहित पुलिस टीम मौके पर मौजदू है। लोकल ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य किया जा रहा है। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने अभी तक 6 शवों को निकाला है। वहीं गंभीर रूप से घायल 10 बारातियों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। क्योंकि अभी भी 35 लोग लापता बताए जा रहे है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में हुई बस दुर्घटना की खबर मिलने के बाद राज्य आपदा प्रबन्धन केंद्र पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने पौड़ी बस दुर्घटना और उत्तरकाशी हिमस्खलन की घटना के चलते अपने कल के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।