Car drift in Ramnagar: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों अत्यधिक वर्षा से नदी नाले उफान पर हैं। जिसके चलते आये दिन हादसों की खबरें आ रही है। बीते शुक्रवार को रामनगर के ढेला नदी/नाले में पंजाब के पर्यटकों की कार बह गई थी। जिसमे 9 लोगों की मौत हो गई थी। आज एक बार फिर धनगढ़ी नाले के उफान पर आने से एक अल्टो कार तेज बहाव में बह गई। गनीमत रही कि कार सवार चार शिक्षक समय रहते ही कूद गए। जिसमें उनकी जान बच गयी। इस दौरान आस-पास के लोगों ने भी शिक्षकों को नाले से बाहर निकाला। वहीं नाला उफनाने से कई घंटे जाम लगा रहा।

मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर से 16 किलोमीटर दूर कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब 6 बजे धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया। पानी का बहाव अत्यधिक होने से वाहनों के ब्रेक लग गए। इसी बीच सल्ट की ओर जा रही शिक्षकों की कार तेज बहाव में बह गई।

गनीमत रही कि कार सवार चार अध्यापक-अध्यापिकाएं समय रहते कार से कूद गयी अहि उनकी जान बाल-बाल बच गयी। कार सौ मीटर से अधिक नाले में बहती हुई चली गई। इस दौरान दोनों ओर वाहनो की आधे किलोमीटर तक लंबी लाइन लगी रही। पानी का बहाव कम हुआ तो बुलडोजर से सड़क पर जमा मलबा हटाया गया। 11 बजे वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया।

2020 से निर्माणाधीन है पुल

रामनगर-बुवाखाल हाईवे पर धनगढ़ी में पुल का निर्माण कार्य नवंबर 2020 से चल रहा है। लेटलतीफी के कारण पुल का निर्माण अभी 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो पाया है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

8 जुलाई बही थी पर्यटकों की कार, 9 लोगों की हुई थी मौतल

रामनगर के ढेला गांव स्थित कार्बेट स्माल टाउन रिसार्ट से कुछ दूरी पर बीते शुक्रवार (8 जुलाई) सुबह पांच बजे पंजाब के पर्यटकों की आर्टिका कार ढेला नदी के तेज बहाव में बह गयी थी। इस हादसे में कार में सवार 10 लोगों में से 9 की मौत हो गई थी। जबकि एक युवती को बचा लिया गया था।