school-girl-molesting-case

उत्तरकाशी: देवभूमि उत्तराखण्ड अब पहले जैसी नहीं रही। पिछले कुछ समय से यहाँ भी कई ऐसी घटनाएँ घटित हो रही हैं जो कि इस देव भूमि की छवि को बर्बाद कर रही हैं। अभी हाल ही में पौड़ी डिग्री कॉलेज की छात्रा को पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने की घटना देवभूमि को शर्मशार कर दिया था। बतादें कि पीड़ित छात्रा अभी भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। इससे पहले उत्तरकाशी जिले के भकड़ा गांव में 12 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और दिल दहला देने वाली घटना ने उत्तरकाशी जिले सहित पूरे उत्तराखण्ड को हिला कर रख दिया। इसके अलावा भी विगत दिनों में उत्तराखंड में कई शर्मनाक घटनाएं घटित हो चुकी है। और अब उत्तरकाशी के विकास खंड भटवाड़ी के अंर्तगत एक राजकीय इंटर कालेज की दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में स्थानीय थाने में विद्यालय के दो अध्यापकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है।

प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तरकाशी के एक इंटर कालेज में 12वीं कक्षा की दो छात्राओं ने दो शिक्षकों पर प्रयोगशाला में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। आरोपी शक्षकों में से एक प्रदीप भंडारी भौतिक विज्ञान और दूसरा सचिन डोड़ी जीव विज्ञान का प्रवक्ता है। छात्राओं का आरोप है कि प्रयोगशाला में न केवल उनसे छेड़छाड़ की गई, बल्कि साथ में घूमने के लिए चलने का भी दबाव बनाया गया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रवक्ताओं ने उनकी बात न मानने पर उन्हें प्रेक्टिकल परीक्षा में फेल करने की धमकी भी दी। जिसके बाद घबराई छात्राओं ने इसके बारे में अपने परिजनों को बताया।

थानाध्यक्ष महादेव उनियाल ने बताया कि भटवाड़ी ब्लाक के एक राजकीय इंटर कालेज की दो छात्राओं के अभिभावकों की तहरीर पर विद्यालय में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत सचिन डोडी व प्रदीप भंडारी के खिलाफ नामजद मुकदमा छेड़छाड़ की धारा आईपीसी 354 और 11/12 पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज कर दिया गया है। बताया गया कि छेड़छाड़ का यह मामला बीती 6 दिसंबर का है। दूसरी ओर मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि मामले में बीईओ भटवाड़ी के नेतृत्व में तीन सदस्य जांच कमेटी का भी गठन किया गया है। कमेटी नले मामले में जांच पूरी कर दी है। जांच रिर्पोट मिलने पर दोषी अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जायेगा।