munsiyari-police-station

पिथोरागढ़: उतराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी पुलिस थाने को देश के टॉप 10 थानों में शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय ने ट्वीटर पर शेयर की है। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी पुलिस थाने को देश के टॉप 10 थानों की लिस्ट में 9 वें नबंर पर जगह मिली है।

देश के टॉप 10 थानों की श्रेणी में स्थान पाने के लिए कुछ मानक तय किए जाते है। जिसमे अपराध दर, अपराधों का निस्तारण, पुलिस की जनता के साथ सामंजस्य, जन सहभागिता, मामलों का त्वरित निस्तारण, मामलों का डिस्पोजल, कार्यरत अधिकारियों जवानों का लोक व्यवहार और किसी भी मामले में पुलिस कार्यवाही पर किसी पुलिस कर्मी पर कोई आरोप नहीं लगना आदि रहते है।

अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सभी थानों की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाती है। मानक पूरे होने पर उस थाने की बाहर की एक टीम गोपनीय तरीके से क्षेत्र में आकर जनता से भी विचार लेती है। सभी मानक पूरे होने पर उस थाने को टॉप टेन थाने में शामिल किया जाता है। जानकारी के अनुसार, विगत तीन चार महीने से यह प्रकिया चल रही थी। मानकों के सही पाए जाने के बाद मुनस्यारी थाने को टॉप टेन में स्थान मिला है।