Cleanliness drive by the students of Devprayag College

देवप्रयाग: ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम नमामि गंगे के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की नमामि गंगे इकाई एवं आई. क्यू. ए० सी० के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में 20/03/2023 को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय एवं गंगा के संगम तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया.

जिसमें छात्र-छत्राओं ने बढ़-चढ़ कर श्रमदान किया। तत्पश्चात् महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा स्वच्छता शपथ ली गई एवं महाविद्यालय की प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को संगम तट के लिए रवाना किया। संगम तट पर महाविद्यालय की प्राचार्य, प्राध्यापको छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जन समुदाय ने गंगा आरती की तथा जन जागरूकता के नारे लगाए।

इस कार्यक्रम में देवप्रयाग तहसील के कानूनगो एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ. शीतल वालिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अर्चना धपवाल, डॉ. दिनेश सिंह नेगी, डॉ. सृजना राणा, डॉ. प्रतीक गोयल, डॉ. कृष्णचन्द्र मिश्रा, डॉ. प्रियंका, डा. यतिन  काला तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने सहयोग किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रसंघ के पदाधिकारी अरविंद सिंह, नवीन, प्रियभरत, प्रियांशु प्रभात ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।