covid curfew in uttarakhand

Uttarakhand Covid Curfew: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किये गए कोविड कर्फ्यू को कुछ और रियायत के साथ एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है। अब कोविड कर्फ्यू 29 जून सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। बता दें कि प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि 22 जून को सुबह छह बजे समाप्त हो रही है। अब जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं तो कर्फ्यू में भी ढील देने की मांग लगातार उठ रही है। हालांकि, सरकार फिलहाल कर्फ्यू हटाने के मूड में नहीं है, इसलिए सरकार ने कुछ अधिक रियायत के साथ एक हफ्ते के लिए कोविड कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया है।

सरकार में चार धाम यात्रा को लेकर बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। शुरूआती दस दिन यानी 01 जुलाई से 10 जुलाई तक केवल चमोली, रूद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलों के निवासियों को ही कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ धामों में दर्शन की अनुमति होगी। चारों धाम इन्हीं जिलों में मौजूद हैं। जबकि 11 जुलाई से राज्य के अन्य जिलों के लिए भी चारधाम यात्रा खोल दी जाएगी। लेकिन, इस दौरान कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता रखी गई है। इसमें RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट दोनों ही मान्य है।

अब कोविड कर्फ्यू के दौरान बार, होटल और रेस्टोरेंट को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है। रेस्टोरेंट रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे। वहीँ सरकार ने दुकानों को सप्ताह में 5 दिन खोलने का निर्णय लिया है, केवल शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहेंगी। वर्तमान में तीन दिन ही बाजार खुल रहे हैं। इसके अलावा सभी सरकारी तथा प्राइवेट कार्यालय भी 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे। सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह दी जानकारी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में आने वालों के लिए अब भी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रखी गई है। परन्तु राहत की बात यह है कि अब RT-PCR के अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट भी मान्य होगी। ये सभी फैसले 22 जून से लागू होंगे।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली सरकार ने कोविड कर्फ्यू ने दी कुछ और ढील, कल से बार-रेस्टोरेंट और पार्कों में भी जा सकेंगे लोग, जानिए क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद