Ujjwala gas connection

श्रीनगर : प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज अपने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण, जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पैठाणी, त्रिपालीसैण तथा पल्लीसैण में उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण किया। साथ ही बनास, दौला, सिरतोली, कुठ, बड़ेथ व नोडी में जनसंपर्क किया। इसके अलावा उन्होंने पैठाणी में कंडारस्यू ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना से लाभान्वित होने वाली ग्राम सभाओं जिसमें चोपड़ा ,गोदा, मथीगांव, नौगांव, नलई, मरगांव, मलुंड, कनाकोट, डांग, पाटुली, खंडूली, बुंगा, बर्शिला, सांकर एवं डूंगरी के प्रधान, उपप्रधान, वार्ड मेंबर, क्षेत्र क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों तथा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए भी बैठक हुई।

मंत्री डॉ. रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज सौंठ के भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हर प्रकार का विकास किया जा रहा है। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र त्रिपालीसैण का निरीक्षण भी किया गया। मंत्री ने कहा की पैठाणी क्षेत्र का हर प्रकार से विकास कार्यों को करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने  लोगों से कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन एवं प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं नियमों का विशेष ध्यान रखें और कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों को हर क्षेत्र तक पहुंच रहा है ।

इस अवसर पर, राज्य सहकारिता संघ अध्यक्ष मातबर सिह रावत, पैठाणी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, आसाराम पंत, जिला पंचायत सदस्य प्रियंका रावत, गणेश राठी, न्याय पंचायत अध्यक्ष भरत सिंह पवार और मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट आदि उपस्थित थे।