Road accident in Uttarakhand: उत्तराखंड में आज फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लगभग 8 किमी दूर सम्राट होटल के निकट एक डंपर ने ओवरटेक करते समय स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी में पीछे बैठी महिला ने मौके पर ही मौत हो गयी जबकि स्कूटी चला रहा महिला का पति घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला चिकत्सालय लाया गया। घटना के पीछे डंपर चालक की लापरवाही बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के पुनाड़ गांव निवासी संदीप सेमवाल स्कूटी से अपनी पत्नी के साथ श्रीनगर जा रहे थे। इस दौरान सुबह करीब 11बजे सम्राट होटल के निकट एक डंपर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूटी अपनी सही साइड पर चल रही थी, किंतु डंपर स्कूटी को ओवरटेक कर रहा था और इसी दौरान विपरीत दिशा से कोई वाहन आया और चालक ने डंपर को अंदर की ओर काट लिया, जिससे स्कूटी डंपर की चपेट में आ गई। हादसे में स्कूटी में सवार दंपति सड़क पर गिर पड़े। घटना में 26 वर्षीय सुमन देवी पत्नी संदीप सेमवाल निवासी पुनाड़ रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति संदीप सेमवाल घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वाहन चालक को हिरासत में लिया।