देहरादून: उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी को उनके 70वें जन्मदिन पर देवभूमिसंवाद.कॉम एवं देश-विदेश में उनके चाहने वालों की और से हार्दिक शुभकामनायें।
गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के जन्मदिन पर हमारे सहयोगी यूटयूब चैनल “पर्वतीय न्यूज़“ के माध्यम से प्रसिद्ध लेखक, कवि एवं पत्रकार प्रदीप वेदवाल के साथ नेगी जी की खास मुलाकात का लाइव विडियो देख सकते हैं, जिसमे नेगी जी अपने जीवन के संघषों तथा अनुभवों को साझा कर रहे हैं। इसके अलावा नेगी जी ने पहाड़ों से हो रहे पलायन पर भी अपनी सोच बेबाक जाहिर की। इस मुलाकात में नेगी जी ने अपनी सबसे पहली रचना “सैरा बसग्याल बोण मा रुड़ी कुटुंण मा” को गाकर सुनाया। नेगी जी की आवाज में आज भी वही सुरीलापन और जादू है। लीजिये आप खुद ही सुन लीजिये।
यह भी पढ़ें: