Tragic accident in Sikar Rajasthan: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में एक पुल पर रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार सभी 7 लोग जिंदा जल गए। मिली जानकारी के मुताबिक चुरू सालासर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के साथ ही कार में आग लग गई। कार में दो बच्चों और तीन महिलाओं सहित सात लोग सवार थे। कार सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और सभी 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हादसा रविवार दोपहर करीब 2।30 का बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहु्ची है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे। जो सालासर बालाजी मंदिर से हिसार जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दुर्घटनाग्रस्त कार में गैस किट लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि गैस की वजह से ही कार ने भिड़ते ही आग पकड़ ली। हादसे के दौरान नजदीकी लोगों ने उन्हें बचाने की भी कोशिश की। लेकिन, कार के दरवाजे लॉक होने की वजह से उन्हें समय रहते बाहर नहीं निकाला जा सका। कार जिस ट्रक से भिड़ी उसमें रुई भरी हुई थी। जिसने भी आग पकड़ ली। लपटें उठती देख चालक ट्रक से उतरकर फरार हो गया।

मरने वालों में नीलम गोयल पत्नी मुकेश गोयल, आशुतोष गोयल पुत्र मुकेश गोयल निवासी शारदा रोड मेरठ, मंजू बिंदल पत्नी नरेंद्र बिंदल, हार्दिक बिंदल (35) पुत्र नरेंद्र, स्वाति बिंदल पत्नी हार्दिक, दीक्षा पुत्री हार्दिक (4) और दीक्षा की 2 साल की बहन कार में थी।