radha-ratudi-chief secretory

Uttarakhand New Chief Secretary: उत्तराखंड में मुख्य सचिव पर बना सस्पेंस खत्म हो चुका है। इसके साथ ही प्रदेश को पहली महिला मुख्य सचिव मिलने जा रही है। सीनियर आईएएस राधा रतूड़ी प्रदेश की नई मुख्य सचिव होंगी। धामी सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव बनने के लिए हामी भर दी है। 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी की गिनती ईमानदार अफसरों में होती है।

बता दें कि उत्तराखंड के वर्तमान मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देख रहे सुखबीर सिंह संधू का सेवा विस्तार 31 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है। इससे पहले पिछले वर्ष 31 जुलाई 2023 को रिटायर हो रहे एसएस संधू को केंद्र ने 6 महीने का सेवा विस्तार दिया था, लेकिन 31 जनवरी को उनका सेवा विस्तार खत्म होने से पहले उनको दोबारा 6 महीने का सेवा विस्तार देने की चर्चाएं चल रही थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

कौन हैं उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

प्रदेश की नई मुख्य सचिव बनने वाली राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। एसएस संधू के बाद राधा रतूड़ी उत्तराखंड में सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह प्रदेश में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं। इसके साथ ही उनके पास मौजूदा समय में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। IAS राधा रतूड़ी के पति आईपीएस अनिल रतूड़ी हैं। अनिल रतूड़ी उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी से रिटायर हुए हैं। राधा रतूड़ी अपने व्यवहार को लेकर भी बेहद चर्चाओं में रहती हैं। राधा रतूड़ी की जीवन शैली बेहद सादगी भरी दिखाई देती है। मधुर व्यवहार के साथ मिलनसार और साफ छवि वाली राधा रतूड़ी को सरकार ने उनके रिटायरमेंट से कुछ महीने पहले ही इस जिम्मेदारी को देने का फैसला किया है। राधा रतूड़ी एसएस संधू के रिटायरमेंट से एक दिन पहले ही उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव घोषित हो गई हैं।