बचपन

उत्तराखण्ड मूल की युवा लेखिका रामेश्वरी नादान द्वारा बच्चों के मासूम बचपन पर लिखी अपनी बाल संगह पुस्तक “नादान बचपन खिलती मुस्कान” शुक्रवार को वैशाली सैक्टर 5 के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को नि:शुल्क वितरित की गयी।
सुबह 11.30 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम मे निगम पार्षद श्रीमती मधु सिंह, राजकुमार सिंह, मित्रानन्द (रि. ग्रुप कैप्टन वायु सेना), धीरेंद्र सिंह बर्तवाल एवं दीपिका उपाध्याय आदि ने बच्चों को “नादान बचपन खिलती मुस्कान” पुस्तक वितरित की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित निगम पार्षद श्रीमती मधु सिंह ने युवा लेखिका रामेश्वरी को बच्चों के लिए लिखी उनकी नई पुस्तक के लिए हार्दिक शुभकामनाये दी। तथा उपस्थित बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इसके आलावा निगम पार्षद ने बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किये।

लेखिका रामेश्वरी नादान ने इस मौके पर बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आजकल बच्चों के लिए बाल सँग्रह बहुत कम लिखे जा रहे है। इसलिए मैंने अपनी इस पुस्तक मे बच्चों के मनोभावों के अनुरूप एक छोटी सी कोशिश की है। और उम्मीद है यह पुस्तक बच्चों को बहुत पसंद आएगी।

उन्होंने कहा कि मै सभी इष्ट-मित्रों के सहयोग के बिना यह कार्य नहीं कर पाती। इसलिए मै प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी लोगों का तहे दिल से हार्दिक धन्यवाद करती हूँ। आप सबके सहयोग से ही निशुल्क वितरण का मेरा ये स्वप्न साकार हो सका। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों एवं मित्रजनों का आभार प्रकट किया।