What is percentile

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा शुक्रवार देर रात जेईई मेन 2020 प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उत्तराखंड के बशर अहमद 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर स्टेट टॉपर रहे। जबकि दिल्ली के निशांत अग्रवाल, गुजरात के निसर्ग चड्ढा, हरियाणा के दिव्यांशु अग्रवाल, राजस्थान के अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी, आंध्र प्रदेश के जीतेंद्र और तदवर्थी विष्णु श्री साइ शंकर तथा तेलंगाना के रोंगला अरुण सिद्धार्थ और चागरी कौशल कुमार रेड्डी ने 100 परसंटाइल स्कोर किये हैं।  JEE MAIN 2020 का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

http://ntaresults.nic.in/resultservices/JEEMain-January-2020-auth

क्या है पर्सेटाइल

पर्सेटाइल का मतलब होता है कि आपको कितने छात्रों से ज्यादा नंबर मिले है। जैसे अगर आपका पर्सेटाइल 80 फीसद है तो इसका मतलब हुआ कि आपने 80 फीसद अभार्थियों से ज्यादा मा‌र्क्स हासिल किए हैं।

पर्सेटाइल निकालने का तरीका

100 x किसी ग्रुप में सर्वाधिक अंक लाने वाले कैंडिडेट्स से कम अंक लाने वाले छात्रों की कुल संख्या / ग्रुप के कुल कैंडिडेट्स की संख्या

जैसे किसी छात्र को 60 फीसद मा‌र्क्स मिले और 60 फीसद से कम मा‌र्क्स लाने वाले छात्रों की कुल संख्या 16000 है जबकि ग्रुप में कुल छात्रों की संख्या 18000 थी तो पर्सेटाइल यूं निकाला जाएगा।

100×16000/18000=88.88 फीसद