नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में विंटर कार्निवाल मार्च के साथ गुरुवार को पारंपरिक तरीके से लेक विंटर कार्निवल 2018 का शुभारंभ हो गया है। 20 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक चलने वाले तीन दिवसीय लेक विंटर कार्निवाल का शुभारंभ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड की लोक संस्कृति की अनोखी छटा देखने को मिली। कार्निवाल में विभिन्न स्कूलों के बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रमो का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया वही सूचना विभाग के छोलिया कलाकारों द्वारा परम्परागत लोक संस्कृति पर आधारित छोलियार नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिया बैंड दिल्ली, ओखलकांडा छोलिया दल, सीआरएसटी का बग्वाल, जीजीआईसी की छात्राएं कुमाऊंनी परिधान, एमएल साह बाल विद्या मंदिर का बैंड, आर्मी बैंड, पीएसी का बैंड समेत कई झांकियां शामिल रहीं। यहां मालरोड में बने मंच पर क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने मार्चपास्ट की सलामी ली। लगभग तीन घन्टे मालरोड पर कार्निवाल का प्रदर्शन रहा जिसे दर्शकों और पर्यटकों ने पूरे उत्साह एवं रूचि के साथ देखा।
इस दौरान नैनीझील में नौका चालकों ने भी आकर्षक गोल घेरा बनाया। इस मौके पर डीएम विनोद कुमार सुमन, एडीएम हरबीर सिंह, एसडीएम प्रमोद कुमार, इईओ केके गुप्ता, अभिषेक रुहेला, तहसीलदार कृष्णराम, पूर्व विधायक सरिता आर्य, खष्टी बिष्ट, हेम आर्य, पुरन मेहरा, भानु पंत, मुकेश जोशी, दया पोखरिया आदि आलावा बडी संख्या मे पर्यटक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त विष्ट, नवीन पाण्डे तथा मीनाक्षी कीर्ति द्वारा किया गया।