car-accident
file photo

बागेश्वर: उत्तराखण्ड के बागेश्वर जनपद में शनिवार को एक मैक्स वाहन के खाई में गिर जाने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को कपकोट से सूपी जा रही एक मैक्स मुनार बैंड के नजदीक अचानक अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में  दो लोगों की मौके मौत हो गई है जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची कपकोट पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती कराया। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

हल्द्वानी रोड पर ज्योलीकोट के पास रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त