gadkot-thair

कल्जीखाल : कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के चलते काम धन्धे बंद हो जाने से परेशान प्रवासी उत्तराखंडी देश के अलग-अलग हिस्सों से अब अपने गाँव पहुँचने लगे हैं। जिसकी वजह से अब गांवों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा पैदा होने लगा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 2 दिन में उत्तराखंड में जो 9 कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं वे सभी लोग बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में आये थे। इसी को देखते हुए आज कल्जीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा थैर मे कोरोना (covid-19) के सम्बंध में बाहर से आने वाले लोगों के बारे में एक अहम मीटिंग की गई। जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गाँव मे जो भी व्यक्ति बाहर से आएगा, उन्हें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटागढ में होम क्वारेंटाइन किया जायेगा। वहां रहने, खाने तथा लाइट और पानी की व्यवस्था कर दी गई है. स्कूल गांव से 500 मीटर दूर में स्थित हैं।

बैठक में अनिल नेगी जेष्ट उप प्रमुख और प्रबंधक उ.मा. विद्यालय कोटागढ (थैर) के अलावा मणिकराम, शिवप्रशाद, मनोरथ प्रशाद,  इंद्रमणि, कुशाल सिंह, रेखा देवी, कमला देवी लीला देवी, गुड्डी देवी, रणवीर, ओमप्रकाश, डिगम्बर सहित गाँव के सभी छोटे बड़े लोगों के अलावा आशा कार्यकर्ती और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती शामिल थी।

जगमोहन डांगी