nitesh-kumar-jha-ias-uttara

देहरादून : कोरोना संकट के बीच बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों में से कुछ एक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश वापस लौट रहे प्रवासियों की रैंडम सैंपलिंग कराने का फैसला लिया है। गुरुवार को सचिव स्वास्थ्य नितेश कुमार झा ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि देहरादून में 12-13 मई को बाहर से आए 48 प्रवासियों के रैंडम सैंपल लिए गए, जिसमें से 4 रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव निकली, इसके बाद प्रवासियों की रैंडम सैंपलिंग का फैसला लिया गया है। उन प्रवासियों की सैपलिंग अनिवार्य होगी जिन लोगों की उम्र 65 साल से अधिक होगी। ऐसे लोगों की भी जांच होगी जो अन्य किसी राज्य के अस्पताल में अपना उपचार कराकर लौटे हों। खासकर देहरादून, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी और हरिद्वार में तो बार्डर पर ही रैंडम सैंपलिग की जाएगी और रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा।  अब तक 70 हज़ार लोग अन्य राज्यों से उत्तराखंड वापस आ चुके हैं जबकि अबतक कुल 2 लाख 10 हज़ार से अधिक लोगों ने वापस लौटने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।