सतपुली : तहसील चौबट्टाखाल में चोन्दकोट युवा संगठन के सदस्यों द्वारा तहसील चौबट्टाखाल या मुख्य बाजार नौगांवखाल में आधार सेंटर शुरू करने के लिए उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी, विधायक व सांसद को ज्ञापन दिया।
चोन्दकोट युवा संगठन अध्यक्ष विकास पांथरी ने कहा कि वर्तमान में केवल सतपुली में ही आधार सेंटर चल रहा है जहां पर पोखडा, एकेश्वर सहित अन्य विकासखंडो के लोग आधार कार्ड बनवाने आते है जिससे कि आधार सेंटर में अधिक संख्या में भीड़ होने के कारण लोगों के आधार कार्ड उसी दिन नहीं बन पा रहे है। और उन्हें आधार कार्ड बनवाने के लिए दूसरे दिन आना पड़ता है कई दिन इंटरनेट ना होने के कारण आधार कार्ड बनने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए प्रत्येक ब्लॉक में आधार सेंटर होना अनिवार्य है, जिससे कि लोग आसानी से अपने आधार कार्ड बनवा सके।
मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’


