state level techno fair competition

पौड़ी: डायट चडीगांव पौड़ी में 26 एवं 27 सितंबर 2023 से नेशनल कांफ्रेंस प्रारंभ हुआ। जिसमें डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा स्वागत गीत एवं वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नेशनल कांफ्रेंस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतो के पहुचे शोधकर्ता अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे तथा पौड़ी जनपद के 30 अध्यापक एवं अध्यापिकाएं इस पर मॉड्यूल का निर्माण करेंगे।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय की एजुकेशन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. रमा मैखुरी ने बाल मनोविज्ञान पर विस्तार से प्रकाश डाला। तथा एचएनबीजीयू के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की एचओडी मंजू खंडूड़ी ने जीवन पर मनोविज्ञान के प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की। शिक्षाविद डॉ अरुण कुगशाल ने ग्रामीण परिवेश के मनोवैज्ञानिक प्रभावों की चर्चा की। अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीएस रावत ने विद्यालय में मनोविज्ञान तथा किशोरावस्था पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तार से बात की।

डाइट के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम.एस. कलेठा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ एन पी उनियाल ने कार्यशाला के विषय में चर्चा की। अंत में डॉ. डीएस लिंगवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन शिवानी रावत, ,डॉ प्रमोद नौडियाल ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर जितेंद्र राणा,विनय किमोठी, संगीता डोभाल, नीलिमा शर्मा, शकुंतला कंडारी,  शालिनी भट्ट, जेएस कठैत, डॉ एसके भारद्वाज, विमल ममगांई समेत समस्त डायट परिवार उपस्थित रहा।