corona-bomb in noida

Uttarakhand Coronavirus News: उत्तराखंड में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर टूट पड़ा। प्रदेश में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 7 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं। जबकि 85 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 04 हजार 51 हो चुका है। जबकि अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3015 हो गई है। हालाँकि आज 5696 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। जिसके बाद प्रदेश में अब तक 1,40,184 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अभी भी 56 हजार 627 एक्टिव केस हैं। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 68.70 % रह गया है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2789 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना के 7028 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 2789 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में भी 657 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीँ नैनीताल में 819, ऊधमसिंहनगर में 833, पौड़ी में 513, टिहरी में 200, रुद्रप्रयाग में 135, अल्मोड़ा में 170, चमोली में 150, चंपावत में 163, उत्तरकाशी में 153, पिथौरागढ़ में 231 तथा बागेश्वर में 215 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में अब तक 2,04,051 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें 1,40,184 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 56,627 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 3015 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 68,70 % है।

टिहरी में एक गाँव में 39 लोग निकले कोरोना संक्रमित

टिहरी जिले के तहसील गजा के चम्बा प्रखंड के अंतर्गत बगीद गाँव में 39 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि अभी कई लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद गजा के प्रशासन ने सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक गजा तहसील के अन्तर्गत बगीद गांव में रहने वाले 40 परिवारों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम प्रधान के अनुरोध पर गांव में जा कर ही कोरोना टेस्टिंग कराई है जिसमें 39 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। तहसील गजा प्रशासन ने तुरन्त इसकी सूचना जिलाधिकारी दी है। बताया जा रहा है कि अभी कई लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। लेकिन 39 लोगों के रिपोर्ट आने के बाद गांव के लोगों को प्रचार प्रसार करके सतर्क रहने को कहा गया तथा उन लोगों के सम्पर्क में आये अन्य लोगों को चिह्नित करने व कोरोना टेस्टिंग करने के साथ ही बचाव की जानकारी  दी गई है और गांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।