mortar

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच शुक्रवार को भारत नेपाल सीमा से सटे उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा में कबाड़ बीनते समय एक कबाड़ी को झाड़ियों में मोर्टार मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस द्वारा मोर्टार को कब्जे में लेकर बनबसा आर्मी कैंट को तुरंत इसकी सूचना दी गई। आर्मी की सूचना विंग ने पुष्टि की है कि यह 81 एमएम मोर्टार है। मोर्टार चालू है या डिफ्यूज, यह कह पाना मुश्किल है।

प्राप्त सूचना के अनुसार बनबसा क्षेत्र की नई बस्ती निवासी कबाड़ी भौरन शुक्रवार को कबाड़ बीनने स्टेडियम के पास गया था। कबाड़ बीनते वक्त उसे झाड़ियों में एक अजीब सी चीज दिखाई दी। जिसे उसने उठाकर अपने थैले में डाल लिया और बाजार आकर लोगों को दिखाने लगा। देख लोग भी चौंक गए और घटना की सूचना थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और कबाड़ी को थाने ले आई। पुलस ने बताया कि जब अजीब सी वस्तु की जांच की गई तो वह 81 एमएम मोर्टार था। मोर्टार चालू है या डिफ्यूज, यह कह पाना मुश्किल है। प्रभारी थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि यह भारतीय मोर्टार है। इसकी सूचना सेना को दी गई है। सेना का कहना है कि बनबसा और पिथौरागढ़ में मोर्टार के बारे में जानने वाला कोई नहीं है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है। टीम आने के बाद ही इसकी जांच कर बता पाएगी।

बम निरोधक दस्ते ने मोर्टार को थाने के पीछे गड्ढा खोदकर जांच के लिए सुरक्षित रख लिया है। थानाध्यक्ष मनराल ने बताया कि सेना से मोर्टार परीक्षण के बारे में पूछा गया तो सेना अधिकारियों ने कहा कि बनबसा पिथौरागढ़ में आज तक मोर्टार का परीक्षण नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में फिर हुए 4 जवान शहीद