Dr.-Govind-Pujari

श्रीनगर गढ़वाल : रोटरी क्लब श्रीनगर द्वारा संयुक्त चिकित्सालय के नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गोविंद पुजारी को सम्मानित किया गया। साथ ही क्लब की ओर से उन्हें नए पदभार के लिए शुभकामनाये दी गई। इस अवसर पर रोटेरियन एसपी घिल्डियाल, रतन आहूजा, ब्रिजेश भट्ट, नरेश नौटियाल, केवी थपलियाल, डॉ. लोकेश सलूजा, मोहम्मद आसिफ, अनूप घिल्डियाल, बीना नौटियाल, अंजलि आहूजा तथा प्रभा खंडूड़ी आदि उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि डॉक्टर गोविंद पुजारी मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ हैं। विगत वर्ष वे स्वेच्छा से देहरादून से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय स्थानांतरित हुए थे। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने डॉक्टर पुजारी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वे एक कुशल चिकित्सक के साथ-साथ बेहद संवेदनशील एवं सौम्य व्यक्ति हैं। आज के भौतिकवादी युग में इस तरह के डॉक्टर विरले ही हैं। देवभूमिसंवाद की ओर से डॉ. पुजारी को चिकित्सा अधीक्षक बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।