rajkiya-shikshak-sangh-pauri

पौड़ी गढ़वाल : राजकीय माध्यमिक शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ शाखा पौड़ी गढ़वाल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा। संघ के जिला अध्यक्ष जयदीप रावत तथा जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि ज्ञापन पत्र में मुख्य रूप से स्थानांतरण एक्ट पर बात की गई है। उन्होंने बताया कि जब से स्थानांतरण एक्ट अस्तित्व में आया है तब से लेकर आज तक एक्ट के अनुसार कभी भी स्थानांतरण नही हुए। जिसके चलते वर्षो से दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे शिक्षकों में निराशा के भाव है।

उन्होंने कहा कि विगत चार वर्षों से स्थानांतरण प्रक्रिया पर रोक लगी हुई है। और इस वर्ष भी कोरोना के चलते स्थानांतरण सत्र 2021-22 शून्य किया गया है, परन्तु अब जबकि कोरोना की रफ्तार भी न्यून हो गई है ऐसे में शिक्षकों की मांग है कि स्थानांतरण सत्र को पुनः कार्यान्वित कर स्थानांतरण शून्य वाले आदेश को रद्द करते हुए पुनः स्थानांतरण प्रक्रिया को आरंभ करना चाहिए। यदि उक्त प्रक्रिया में कोई विलम्ब उत्पन्न होता है तो अनिवार्य तथा अनुरोध के आधार पर सभी रिक्त पदों पर शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन लेकर कॉउंसलिंग के माध्यम से स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाय।

इसके अलावा एलटी संवर्ग में एक ही विज्ञप्ति में पूरे प्रदेश में नियुक्ति होती हैं। लेकिन अभिभाजित उत्तर प्रदेश के समय से ही एलटी का मंडल कैडर होने के कारण एक मण्डल से दूसरे मण्डल परिवर्तन पर शिक्षकों को वरिष्ठता का नुकसान उठाना पड़ता है। तथा विगत कई वर्षों से अंतरमंडलीय स्थानांतरण नहीं होने से दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। इस समस्या के समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई।

इसके अतिरिक्त राजकीय शिक्षक संघो के अधिवेशनो/ चुनावों/शैक्षिक गोष्ठियों हेतु विशेष अवकास सहित अनुमति भी मांगी गई है। ज्ञापन देने वालों में संगठन के जनपदीय अध्यक्ष जयदीप रावत तथा जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान उपस्थित थे।