Successful trial of air ambulance service at AIIMS Rishikesh Helipad

देहरादून : मंगलवार को गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार सुनिश्चित करने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा का ट्रायल ऋषिकेश एम्स के हेलीपैड पर सफलतापूर्वक किया गया है। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है, जिसमें अपनी हेलीपेड की सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर ऋषिकेश एम्स के  साथ राज्य सरकार का यह प्रयास प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर मरीजों को शीघ्र, एम्स जैसे स्तरीय अस्पताल पहुंचाने व त्वरित उपचार उपलब्ध कराने में सहायक होगा। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है जिसमें अपनी हेलीपैड की सुविधा उपलब्ध है। इससे सड़क मार्ग से एम्स पहुंचने वाले गम्भीर मरीजों के लाइव सेविंग टाइम में देरी नहीं होगी।HELLY-service-in-uttarakhand

एम्स के एविएशन एवं एयर रेस्क्यू सर्विसेज के इंचार्ज डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि एम्स राज्य के किसी भी हिस्से में होने वाली आपदा व सड़क दुर्घटना के घायलों को तत्काल उपचार दिलाने के लिए राज्य सरकार के साथ पूरी तरह से संकल्पबद्ध होकर सहयोग कर रहा है,जिसके मद्देनजर मरीजों की लाइफ सेविंग के लिए कैंपस में ही हेलिपैड बना लिया गया है, जिससे भविष्य में घायलों को परिसर में एयरलिफ्ट कर पहुंचाया जा सकेगा और जल्द से जल्द उनका इलाज शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर ​डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता, डीन अस्पताल प्रशासन प्रो. यूबी मिश्रा, उपनिदेशक प्रशासन अंशुमान गुप्ता, प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, प्रो. कमर आजम, अधीक्षक अभियंता अनुराग सिंह, डा. बलराम जीओमर, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी तथा अन्य संकाय सदस्य आदि मौजूद थे।