श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के दो छात्रों को श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनो युवकों के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी युवकों की पहचान वरूण नेगी थाती डागर (कीर्तिनगर) टिहरी गढ़वाल व राहुल नेगी निवासी चानीवासर तिसरियाड़ा (घनसाली) के रूप में हुई है। दोनों युवक गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र हैं और यहां कमरा लेकर रहते हैं। जिसमें से एक एमएससी अन्तिम वर्ष का छात्र है। जबकि दूसरा बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है।
पुलिस उपाधीक्षक श्याम दत्त नौटियाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 9 जून की रात कीर्तनगर पुल के पास पुलिस टीम ने बाइक सवार युवकों वरुण नेगी और राहुल नेगी को रोका। पुलिस को देखकर दोनों युवक सकपका गए। तलाशी के दौरान वरुण के पास से 110 ग्राम चरस और राहुल से 790 ग्राम चरस मिली। इस पर दोनों को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली श्रीनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
दोनों युवक गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र हैं और दोनों श्रीनगर-बुघाणी रोड पर स्थित ग्लास हाउस मुहल्ले में किराये के कमरे में रहते हैं। पूछताछ में युवकों बताया कि वे चरस को बूढाकेदार टिहरी गढ़वाल से ला रहे थे तथा यहाँ स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों को उँचे दामों पर बिक्री करते हैं। इससे पूर्व इनके द्वारा चमोली व अन्य जगहों से भी चरस लाना प्रकाश में आया है। पुलिस टीम में सीओ नौटियाल, कोतवाल हरिओम राज चौहान, एसएसआई रणवीर रमोला व एसआई अमित सैनी, कांस्टेबल सुरेंद्र, भगवान व हरीश शामिल थे।