उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आज ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल पेटशाल, जिला अल्मोड़ा के बच्चों को ट्रैक सूट, फल व बिस्किट वितरित किए गए।

शनिवार को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के चार सदस्यों की टीम ने अल्मोड़ा जनपद के पेटशाल स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में पहुंचकर 84 विद्यार्थियों को निःशुल्क ट्रैक सूट, फल व बिस्किट वितरित किए। ट्रैक सूट पाकर बच्चों के चेहरों पर ख़ुशी देखने लायक थी।

इस अवसर पर ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल पेट शाल की प्रधानाचार्य उमा डालाकोटी ने उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि स्कूल की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। तब से ही वह इस स्कूल में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्कूल में 84 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालय आठवीं तक मान्यता प्राप्त है। बताया कि विद्यालय किराए की बिल्डिंग में चल रहा है। स्कूल प्रवंधन का प्रयास है कि जमीन लेकर नया स्कूल बनाया जाए।

ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल,पेटशाल (अल्मोडा) पहुंचने पर सांस्कृतिक समिति के सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाद में समिति सदस्यों द्वारा सभी बच्चों को फल व बिस्कुट वितरित किये गए।

आज के कार्यक्रम में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के उपाध्यक्ष तारादत्त शर्मा, महासचिव राजू सनवाल, वरिष्ठ सलाहकार हेम पांडे और सांस्कृतिक सलाहकार गणेशचंद्र भट्ट शामिल रहे।

कोटद्वार की दिया दिव्यांग संस्था को फ्रिज भेंट किया

इससे पहले सामाजिक दायित्वों की इसी कड़ी में बीती 8 जनवरी को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, उपाध्यक्ष चंद्रा नौटियाल, वरिष्ठ उद्घोषक डीएस नेगी और सेक्टर सचिव पूरण सिंह पिलखुवाल (चार सदस्यीय टीम) ने पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर पहुंचकर दिव्यांग संस्था को एक फ्रिज भेंट किया।

समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि कोटद्वार की दिया दिव्यांग संस्था को एक फ्रिज की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि उक्त संस्था के पास संसाधन लगभग न के बराबर हैं लेकिन जिम्मेदारी पहाड़ जैसी है। जिसमे बाद समिति की कोर कमेटी के निर्णय पर समिति के सदस्यों ने कोटद्वार पहुंचकर दिया दिव्यांग संस्था को एक फ्रिज भेंट किया।