uttarakhand-martyrs

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  पुलवामा में आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ काफिले पर किए हमले में शहीद उत्तराखण्ड के सैनिकों के परिजनों को 25 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस कायराना हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा। बतादें कि इस हमले में उत्तराखंड के दो जवानों ने भी भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। इस आतंकी हमले में उत्तरकाशी के मोहनलाल रतूड़ी और खटीमा के रहने वाले वीरेन्द्र सिंह शहीद होने वाले जवानों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हमस ब शहीदों के परिजनों के साथ है।

पूरा देश इन शहीदों की शहादत के प्रति नतमस्तक है और अपनी सेना, अपने अर्धसैन्य बलों व पुलिस के साथ पूरी तरह खड़ा है। शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार द्वारा सैन्य व अर्द्धसैनिक बलों के आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार सेवा योजित करने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने शहीद परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है। हमारी सेना सशक्त व मजबूत है। हमारी सेना  हमारा गौरव है। देश पर आने वाले किसी भी संकट का मुकाबला करने के लिए हमारे सैन्य बल समर्थ है।

पुलवामा शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये व नौकरी देगी योगी सरकार

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुये आतंकवादी हमले में शहीद हुये सीआरपीएफ के जवानों में से 12 जवान उत्तर प्रदेश के हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि प्रत्येक शहीद के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, परिवार के एक व्यक्ति को राज्य सरकार की ओर से नौकरी तथा जवानों के पैतृक गांव के संपर्क मार्ग का नामकरण जवानों के नाम पर किया जायेगा।

शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद व नौकरी देगी मध्य प्रदेश सरकार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में से एक मध्य प्रदेश जबलपुर के अश्विनी कुमार का भी हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अश्विनी की शहादत को नमन करते हुए उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े:

पुलवामा शहीदों के परिवारों को एक दिन का वेतन देगी उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन