पौड़ी गढ़वाल: राजकीय शिक्षक संघ की पौड़ी इकाई ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शिक्षकों की मांगें नही मानी गयी तो वे लोग 25 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे।
राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयदीप रावत के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल समेत पौड़ी विधायक को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। राजकीय शिक्षक संघ के प्रवक्ता मनोज ध्यानी ने बताया कि शिक्षकों की मांगों पर कार्यवाही न होने पर 21 जुलाई को शिक्षा निदेशालय पर क्रमिक अनशन प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश भर से शिक्षक देहरादून पहुंचेंगे। क्रमिक अनशन 24 जुलाई तक चलेगा। और अगर इसके बाद भी सरकार ने सकारात्मक रुख नहीं अपनाया तो 25 जुलाई से आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
इसके अलावा जिला मुख्यालय पर रैली का आयोजन किया जाएगा। शिक्षक काली पट्टी बांधकर पठन पाठन कार्य करते रहेंगे। आम शिक्षकों को आंदोलन में अंतिम समय पर शामिल किया जाएगा। तब तक शिक्षक संघ के पदाधिकारी आंदोलन की बागडोर संभालेंगे। प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मण सिंह रावत, भवान सिंह नेगी, मनोज काला, मुकेश बहुगुणा, धरम सिंह, गिरीश रावत, संग्राम सिंह आदि शामिल थे।