www.ubse.uk.gov.in

Uttarakhand TET 2022 Result : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आज अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) का परिणाम जारी कर दिया है। यूटीईटी प्रथम का रिजल्ट 19.54 व द्वितीय का 23.37 प्रतिशत रहा। अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड या अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि अंकित कर परीक्षाफल डाउनलोड कर सकते हैं।

30 सितंबर को हुई थी परीक्षा

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा 30 सितंबर को यूटीईटी की परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा दो पाली में हुई थी। परीक्षा के बाद परिषद ने परीक्षा की आंसर की भी जारी की थी। दो महीने के भीतर परिषद ने रिजल्ट जारी कर दिया है। परिषद कार्यालय के मुताबिक यूटीईटी प्रथम में 29545 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 25092 ने परीक्षा दी थी। इसी तरह यूटीईटी द्वितीय में 30755 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 26294 परीक्षा में शामिल हुए।

11 हजार अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण

परिषद की सचिव नीता तिवारी ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि यूटीईटी प्रथम में 4903 अभ्यर्थी व यूटीईटी द्वितीय में 6144 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो पाए हैं। हालांकि हर बार की भांति इस बार भी रिजल्ट कम ही रहा। उन्होंने बताया कि प्रत्यावेदनों के निस्तारण के उपरांत दोनों परीक्षा (यूटीईटी प्रथम व यूटीईटी द्वितीय) की अंतिम आंशर की भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

यहां देखें रिजल्ट

सचिव नीता तिवारी ने बताया कि रिजल्ट www.uktet.com काम पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपना पंजीकरण संख्या, पासवर्ड अथवा अनुक्रमांक, जन्मतिथि अंकित कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। विभागीय वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर भी परीक्षा परिणाम अपलोड किया गया है। यहां भी परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

60 हजार अभ्यर्थियों ने कराया था पंजीकरण

TET इस बार 30 सितंबर को आयोजित की गई थी। टीईटी प्रथम में 29545 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें 25103 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी थी, जबकि टीईटी द्वितीय में 30755 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 26295 ने ही परीक्षा दी थी।

टीईटी प्रथम में हरिद्वार जिले मे 4298, द्वितीय में 4042, देहरादून जिले में 4456 व 5225, उत्तरकाशी जिले में 1348 व 1409, टिहरी गढ़वाल में 678 व 582, पौड़ी गढ़वाल में 1563 व 1902, चमोली में 979 व 1105, रूद्रप्रयाग जिले में 581 व 667, पिथौरागढ़ में 1342 व 1289, चंपावत जिले में 1396 व 1365, अल्मोड़ा जिले में 942 व 1046, बागेश्वर जिले में 611 व 642, नैनीताल जिले में 3566 व 3899, उधमसिंहनगर जिले में 3343 व 3122 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

8902 अभ्यर्थी पहले ही हो गए थे बाहर

परीक्षा में 8902 अभ्यर्थी पहले ही बाहर हो गए थे। सुबह व शाम हुई दोनों परीक्षाओं में 8902 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। पहली परीक्षा में 84.96 व दूसरी परीक्षा में 85.50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अनुपस्थित अभ्यर्थी फेल माने गए थे।