देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर 09 नवम्बर 2018 को प्रदेशभर में जगह-जगह विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसीक्रम में शुक्रवार को राजधानी देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में उत्तराखंड उदय सम्मान समारोह 2018 एवं भव्य सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित होने वाला यह तीसरा उत्तराखंड उदय सम्मान समारोह है। अमर उजाला और इनेबल कनेक्ट कंसल्टिंग (ईसीसी) की ओर से देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में आयोजित इस समारोह के लिए शहर में कई जगहों पर बृहस्पतिवार, आठ नवंबर सुबह 11 बजे से निशुल्क पास वितरित किये जा रहे हैं। इसके अलावा नौ नवंबर को कार्यक्रम स्थल पर भी मुफ्त पास मिलेंगे।
कार्यक्रम के उद्घाटन पर बलूनी क्लासेस की ओर से 19 फीट का केक काटा जाएगा। इसके साथ ही पद्मश्री बसंती बिष्ट मां नंदा के जागरों के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की शुरूआत की जाएगी।
उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक महोत्सव
रंगारंग सांस्कृतिक महोत्सव में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध कलाकार लोकगायक किशन महिपाल, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, अमित सागर, स्वर कोकिला संगीता ढौंडियाल, मीना राणा, रेखा धस्माना उनियाल, रजनीकांत सेमवाल, सोनिया आनंद रावत और सनी दयाल अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे। हास्य कलाकार घनानंद (घन्ना भाई) कार्यक्रम के दौरान अपने चुटकुलों के माध्यम से दर्शकों को लोटपोट करेंगे। हिल फाउंडेशन के कलाकार शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का संचालन डा. राकेश भट्ट और उपासना सेमवाल पुरोहित संयुक्त रूप से करेंगे।
पारंपरिक पहाड़ी वेशभूषा में फैशन शो (रैंप वॉक)
उत्तराखंड उदय सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी वेशभूषा में फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा। इसमें कोई भी दर्शक हिस्सा ले सकता है। पारंपरिक वेशभूषा और आभूषण पहनकर पहुंचने वाले दर्शकों को ही रैंप वॉक करने का मौका मिलेगा। फैशन शो में महिला, पुरुष और बच्चों की तीन कैटेगरी होगी। प्रत्येक कैटेगरी में पहले तीन स्थान हासिल करने वाले दर्शकों को सम्मानित किया जाएगा। फैशन शो के लिए कार्यक्रम स्थल पर ही पंजीकरण किया जाएगा।
राज्य के विकास में योगदान के लिए विभूतियों को मिलेगा उत्तराखंड उदय सम्मान व उत्तराखंड रत्न सम्मान
उत्तराखंड उदय सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान नौ अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर राज्य के विकास में योगदान देने वाली विभूतियों को उत्तराखंड उदय सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा। शिवराज राणा ने बताया कि शिक्षा, लोक रंगमंच, स्वरोजगार, उद्योग, समाजसेवा, पर्यावरण और साहित्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली विभूतियों को उत्तराखंड उदय सम्मान प्रदान किए जाएंगे। उसके अलावा एक विभूति को उत्तराखंड रत्न सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। साभार अमर उजाला