kauthig-2018-jnu-campus

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कान्वेंशन सेंटर में जेएनयू के उत्तराखंडी समाज द्वारा ‘कौथिग 2018’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध युवा पर्वतारोही योगेन्द्र गरबियाल तथा मिस शीतल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

kauthig-2018-jnu-campus

इस दौरान दोनों मुख्य अतिथियों को उत्तराखंडी समाज द्वारा तुलसी के पेड़ भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्तराखंडी ”कौथिग 2018” समारोह में जेएनयू के लगभग सभी सम्मानित उत्तराखंडी प्रोफेसर्स ने सिरकत की एवं कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। प्रो. डीके लोबियाल, प्रो. साधना नैथानी, प्रो. एपी डिमरी, प्रो. संगीता थपलियाल, प्रो. पीके जोशी,  डा. अर्चना नेगी, डा. मिनाक्षी सुन्दरियाल, डा. संदेशा रायपा, रिटायर्ड प्रो. एचसी पांडे, रिटायर्ड प्रो. ललित पांडे के अलावा जेएनयू में अध्ययनरत विद्यार्थियों यश नपलचियाल, बबिता बिष्ट आदि ने भी कार्यक्रम का खूब आनंद लिया।

इस रंगारंग कार्यक्रम में जेएनयू में रह रहे उत्तराखंडी परिवारों के होनहारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दीं गयीं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से शुरू हुई। उल्लेखनीय है कि जेएनयू में रह रहे उत्तराखंडी परिवार हर साल यह कार्यक्रम कर रहे हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने समाज व संस्कृति से वर्तमान व नयी पीढ़ी को रूबरू कराने का प्रयास व उत्तराखंडी एकता को और मजबूत करने की कोशिश थी। कार्यक्रम में उत्तराखंड की ज्वलंत समस्या ‘पलायन’ पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। जिसमें दिखाया गया कि उत्तराखंड कितने भयंकर रूप से पलायन का दंश झेल रहा है।

kauthig-2018-jnu-campuskauthig-2018-jnu-campus

इस कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित करने में जेएनयू के शिक्षक, कर्मचारियों व विद्यार्थियों की मुख्य भुमिका के साथ -साथ इन सदस्यों की भूमिका भी खास रही

सांस्कृतिक कमेटी- गणेश जोशी, पूरन सिंह शाही, जगदीश प्रसाद (गुड्डू), हीरालाल जुयाल, तारा राम, सरजीत सिंह।
म्यूजिक सिस्टम प्रबंधन कमेटी- तारा राम, खुशाल शाह, वीडियोग्राफी कमेटी- खुशाल शाह, भगवान सिंह तडियाल।
सजावट (डेकोरेशन )कमेटी- मदन सिंह रावत, विनोद चमोली, खुशाल शाह।
खानपान (कैटरिंग) कमेटी- कुलदीप चंद्र, पूरन सिंह शाही, महिपाल सिंह रावत।
टेक्निकल सपोर्ट कमेटी – भगवत पांडे, किशन जुयाल।

इस कार्यक्रम से पूरे जेएनयू में कौथिग (मेला) सा माहौल देखने को मिला। जो कि काफी सुंदर व शानदार था।