Youth-Icon-National-Award

देहरादून: यूथ आइकॉन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले नौ राज्यों के 32 प्रतिभा संपन्न युवाओं को आज यूथ आईकॉन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। रविवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीई ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में वित्त मंत्री प्रकाश पंत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतिभाओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह की शुरूआत गणोश वंदना से हुई। हिल फाउंडेशन स्कूल के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा।

सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि समाज में मुकाम हासिल करने वाले ही पुरस्कार के हकदार होते हैं। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि समाज में काम सभी करते हैं, लेकिन जो सबसे हटकर उत्कृष्ट और बेहतरीन काम करता है, वहीं श्रेष्ठ होता है और पुरस्कार हासिल करता है। उन्होंने सुझाव दिया कि यूथ आईकॉन नेशनल अवार्ड राजनीति के क्षेत्र में भी दिया जाना चाहिए।

यूथ आईकॉन नेशनल अवार्ड के संस्थापक निदेशक शशिभूषण मैठाणी ने कहा कि यूथ आईकॉन अवार्ड उन चुनिंदा लोगों को दिया जाता है जो विभिन्न क्षेत्रों में सबके सामने एक उदाहरण पेश करते हैं। संरक्षक पद्मश्री डा. आरके जैन ने कहा कि यूथ आईकॉन का मतलब केवल युवाओ को ही पुरस्कार देना नहीं है। बल्कि युवाओं के लिए आदर्श स्थापित करने वालों को भी यह यह पुरस्कार दिया जाता है।

संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर कुड़ियाल ने कहा कि यूथ आईकॉन नेशनल अवार्ड पूरे देश में अलग पहचान रखता है। हमारा प्रयास है कि जो भी युवाओं के लिए प्रेरणा का काम कर रहे हैं उन सभी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाए। आने वाले सालों में पुरस्कार राजनीति के क्षेत्र में भी दिए जाने पर विचार किया जाएगा।

कवियत्री गौरी मिश्रा के साथ इन्हें भी मिला यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड 2018

हल्द्वानी की राष्ट्रीय कवियत्री गौरी मिश्रा को काव्य विधा के क्षेत्र में निरन्तर कार्य करने के लिए एवं इस क्षेत्र में अपनी विशिष्ट रचनात्मक शैली से राष्ट्रभर में देवभूमि उत्तराखंड का मान बढ़ाने के लिए यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया। इसके अलावा फिल्म जगत में कसम टीवी सीरियल के नायक ऋषि, पत्रकारिता के क्षेत्र में अमीष देवगन, रोहित सरदाना, रजपाल बिष्ट, विनोद मुसान, अविकल थपलियाल, आशीष कुमार ध्यानी, प्रदीप रावत को सम्मानित किया गया। इनके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. मंजरी शाह, डॉ. हरीश घिल्ड़ियाल, गायिका विधि देशवान, शटलर कुहू गर्ग, सोनिका (आइएएस), समाजसेवी साक्षी विद्यार्थी, ताजमूल इस्लाम, शिल्पा भंट्ट बहुगुणा, तनुजा जोशी को, तिहाड़ जेल में बंद कैदियों के बनाए कपड़ों को पहनकर और खादी इंडिया को प्रमोट करने के लिए तनीषा, गुजरात की लेडी को यंगेस्ट किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में यूथ आईकॉन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इनके अलावा उद्यमिता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नशे के आदि हो चुके युवाओं को उनकी भटकी राह से उभारने के लिए ललित जोशी को सम्मानित किया गया।