देहरादून: देहरादून में खेली जा रही ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में देवांश और नियति ने एकल वर्ग के खिताब जीत लिए। रविवार को राजपुर रोड स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-14 बालक एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में देवांश वर्मा ने दून स्कूल के अवयुक्त कोचर को 6-1, 6-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जबकि युगल वर्ग में जीवेश शर्मा व तेजस साहूल की जोड़ी ने नमन चौधरी व अंकुर गौहान की जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। अंडर-14 बालिका एकल वर्ग में नियति कुकुरेती ने कात्यानी रावत को 6-1, 6-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जबकि बालिकाओं के युगल वर्ग में सृजन कोहली व कात्यानी रावत की जोड़ी ने जया कपूर व मायरा गुप्ता के 6-3, 6-3 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता के समापन पर सेंट जोसेफ एकेडमी के प्रधानाचार्य फादर बाबू वर्गीस और फादर विनोय ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर टूर्नामेंट निदेशक राजीव यादव, प्रदीप पंत, सोनू, उत्कर्ष, उमेश आदि मौजूद रहे।