दिल्ली दंगे में मारे गए दिलवर नेगी के परिवार को उत्तराखंड सरकार ने दी पांच लाख रुपये की सहायता राशि

पौड़ी गढ़वाल: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में जान गंवाने वाले पौड़ी जनपद के अंतर्गत पैठाणी के रोखड़ा गांव निवासी दिलबर सिंह नेगी के पीड़ित परिवार को उत्तराखंड सरकार ने पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की है। रविवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने मृतक युवक के गांव रोखड़ा पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए प्रदेश सरकार की ओर से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इससे पहले पीड़ित परिवार को दिल्ली सरकार 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है।

बतादें कि बीते दिनों उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में पौड़ी जनपद के पैठाणी तहसील के अंतर्गत ढाईज्यूली पट़्टी स्थित रोखड़ा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय दलबीर सिंह की मौत हो गई थी। दिलबर सिंह पिछले डेढ़ वर्ष से दिल्ली के शहादरा इलाके में एक बेकरी में काम करता था। जिस गोदाम में दिलबर सो रहा था, उस पर दंगाइयों ने आग लगा दी थी। यही नहीं दंगाईयों ने आग लगाने से पहले दिलबर के हाथ पाँव काटे और उसके बाद उसे जिन्दा जला दिया। दलबीर की मौत की सूचना 26 फरवरी को पड़ोसी गांव ईणा के उसके साथी श्याम सिंह ने दी। जबकि इन दंगों में श्याम सिंह भी बुरी तरह घायल हो गया था, जिसका इलाज दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में चल रहा था। श्याम सिंह और दलबीर सिंह साथ रहते थे।