fire broke out in a clothing shop in Paltan Bazaar Dehradun

Dehradun News: देहरादून के पलटन बाजार में बुधवार देर रात को तीन मंजिला कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड की टीम को भी आग बुझाने में करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि रात होने के कारण दुकान व बाजार में लोग नहीं थे। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात करीब सवा एक बजे पुलिस को पलटन बाजार में आग लगने की सूचना मिली थी। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि निकुंज राजवंशी और नवनीत राजवंशी की ओम जी वुल्स नाम की तीन मंजिला बंद दुकानों में आग लगी हुई थी। कपड़ों की दुकान की वजह से आग ज्यादा भड़क गई थी। चार गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। आग लगने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल पाएगा।