inner-wheel-club

ग्रेटर नोएडा: इनर व्हील क्लब ऑफ़ नवीन ग्रेटर नॉएडा ने विकास विश्रांति स्कूल में बच्चों को सेल्फ हाइजीन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुनैना द्वारा शिक्षा दिलाई गई। इस अवसर पर डॉ. सुनैना ने बताया कि खाना खाने से पहले हमे हाथ जरुर धोने चाहिए, क्योंकि ज्यादातर बीमारियाँ गंदे हाथों से खाना खाने से ही होती है। अपने नाख़ून भी समय समय पर काटने चाहिए। स्कूल में अधिकतर बच्चे गाँव से आये थे। इस अवसर पर संस्था द्वारा करीब 100 बच्चों को डिटौल साबुन एवं बिस्किट्स भी दिए गए। बच्चों ने हाइजीन के महत्व के बारें में जाना एवं अपने सवाल डॉ. साहिबा के समक्ष भी रखे।inner-wheel-club

इस दौरान क्लब की सचिव रेणुका गाँधी, रिया चौधरी, सोनिका त्यागी मौजूद रहीं। स्कूल प्रबंधक ने क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इनर व्हील क्लब ऑफ़ नवीन ग्रेटर नॉएडा की इस पहल के पीछे एक ही मकसद था कि अगर सभी सक्षम वर्ग ऐसे सहयोग करें तो एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण करना आसान होगा।