प्योरशॉट

नोएडा: वेव सिल्वर टावर सेक्टर-18 नोएडा स्थित प्योरशॉट फ़ूड एंड बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सेकड़ो लोगो के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी ने अलग अलग राज्य के लोगो से डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के नाम पर अब तक करोड़ो रूपये ठग लिए है। भुक्तभोगियों के मुताबिक प्योरशॉट कंपनी के डायरेक्टर अखिल कुमार और पार्टनर शशांक गुप्ता ने 6 महीने पहले पेपर मे इश्तिहार देकर बिहार,  हरियाणा, राजस्थान,  उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों मे सैकड़ों लोगो से वहां पर प्योरशॉट कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम प्रत्येक व्यक्ति से 15 से 20 लाख रूपये लेकर करोड़ों रुपये इकठ्ठा कर लिए।

उसके बाद जब इन लोगों ने अखिल एवं शशांक से पूछा की उन्हें कब तक डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिलेगी तो वे कुछ न कुछ बहाना बनाकर टालते रहे। और कुछ दिनों बाद उनके मोबाइल नंबर भी बंद हो गए। तब जाकर इन लोगों को शक हुआ कि उनके साथ कुछ फ्रौड हुआ है। उसके बाद पीड़ितों ने 523, वेव सिल्वर टावर सेक्टर-18 नोएडा स्थित कंपनी के ऑफिस मे आकर इस बारे मे पता करना चाहा तो पता चला कि लगभग डेढ महीने पहले उक्त कंपनी बंद हो गई है और अखिल कुमार और उसके साथी फरार हो गए हैं।

इसके बाद सैकड़ों पीड़ितों ने कंपनी मालिक अखिल कुमार के घर T- 30, सेक्टर 12, नोएडा जोकि कंपनी का रजिस्टर्ड एड्रेस का है जाकर जबरदस्त हंगामा किया। पीडितो की शिकायत पर सेक्टर 11 चोकी पुलिस आरोपी अखिल कुमार के पिता उदय शंकर सिंह को पूछताछ के लिए चौकी मे लेकर आई है। अभी सभी पीड़ित आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 11 चौकी के बाहर पर्दर्शन कर रहे हैं। और साथ ही थाना सेक्टर 24 जाकर आरोपी अखिल कुमार और उसके पार्टनर्स के खिलाफ FIR करने जा रहे है।