Petrol-Diesel Price in delhi

नई दिल्ली : भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई है। जी हाँ आज दिल्ली में डीजल की कीमत बढ़ कर 80.02 रुपए प्रति लीटर हो गई है। जबकि पेट्रोल की कीमत 79.92 प्रति लीटर है। हालांकि बुधवार 24 जून को ही दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ऊपर चली गई थी। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर थी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद देश के घरेलू बाजार में लगातार 19वें दिन भी डीजल-पेट्रोल की कीमतों में इजाफा जारी रहा। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत कल के 79.76 रुपये से 16 पैसे बढ़कर 79.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बतादें कि डीजल की कीमत पेट्रोल से कल ही ज्यादा हो गई थी। आज भी डीजल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। जिसके बाद आज डीजल की कीमत देश के इतिहास में सबसे ज्यादा 80 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है।

देखें देश के अन्य शहरों में आज पेट्रोल, डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price)

cityPetrol Price/ltrDiesel price / ltr
दिल्ली79.9280.02
मुंबई86.778.34
चेन्नै83.1877.29
कोलकाता81.6175.18
नोएडा80.7972.13
फरीदाबाद78.3972.53
देहरादून81.2172.35
रांची79.976.03
बेंगलुरु82.5276.09
पटना82.9177
चंडीगढ़76.9271.52
लखनऊ80.5972.04

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2020दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 0.16 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 79.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 0.14 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 80.02 रुपये प्रति लीटर हुई। pic.twitter.com/FumPSEVhEm