YEIDA Residential Plot Scheme 2025

YEIDA Residential Plot Scheme 2025: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने एक बार फिर यमुना एक्सप्रेसवे के पास आवासीय भूखंडों की योजना (RPS-09/2025) लांच कर दी है। इस योजना के तहत सेक्टर 18 के पॉकेट-9B में 200 वर्ग मीटर के कुल 276 प्लॉट है। जिनमें जनरल कैटेगरी के लिए 214 प्लॉट, फार्मर्स कैटेगोरी के लिए 48 और इंडस्ट्रियल यूनिट्स कैटेगोरी के ​लिए 14 प्लॉट हैं।

इस रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम के लिए आज से आवेदन शुरू हो गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई, 2025 रखी गई है। इस योजना का ड्रा 11 जुलाई, 2025 को होगा।

रजिस्ट्रेशन की रकम

RPS-09/2025 स्कीम में आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। इच्छुक लोग यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com के जरिये आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 600 रुपये ऑनलाइन आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि प्लॉट के रजिस्ट्रेशन मनी जनरल कैटेगरी के लिए 7 लाख रुपये और एस/एसटी के लिए 3.5 लाख रुपये रखा गया है। इस स्कीम का ब्रोसर अथॉरिटी की वेबसाइट या क्यूआर कोड के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है।

यमुना प्राधिकरण की इस आवसीय भूखंड योजना के प्लॉट प्राइम लोकेशन पर हैं। यहां से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, F-1 रेस ट्रैक, इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर, यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पास में है।

ज्यादा जानकारी के लिए यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर जाकर इस स्कीम का ब्रोशर डाउनलोड करें