ग्रेटर नोएडा: मंगलवार को ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था एक्टिव सिटीजन टीम ने दैनिक जागरण के साथ मिलकर अल्फ़ा कमर्शियल बेल्ट में कूड़ा न फेंकने को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया। इस जन जागरिकता अभियान के दौरान एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने अल्फ़ा कमर्शियल बेल्ट की मार्किट (खाने-पीने के रेस्टोरेंटो) के बाहर पड़े जूठे खाने की प्लेट्स एवं अन्य प्लास्टिक इत्यादि के कचरे को लेकर वहां काम करे कर्मचारियों को इसके दुष्प्रभाव एवं जिला प्रशासन द्वारा इस पर सख्त कार्रवाई किये जाने के बारे समझाया।
उल्लेखनीय है कि सड़क पर कूड़ा फेंकने और जलाने पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। सोमवार को जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने कलेक्ट्रेट में अथॉरिटी, क्रेडाई और आरडब्ल्यूए के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि यदि किसी ने सड़क पर कूड़ा फेंका तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। यहां तक की अथॉरिटी के कर्मचारी भी अगर सहीं जगह पर कूड़ा डंप नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ धारा 151 में मामला दर्ज कर जेल भी भेजा जा सकता है। इसी को लेकर आज दोपहर करीब 12 बजे एक्टिव सिटीजन टीम ने दैनिक जागरण के साथ मिलकर अल्फ़ा कमर्शियल बेल्ट में जागरूकता अभियान चलाया। इस मुहिम में दुकानदारों को पम्फ़्लेट बाँटे तथा इसके दुष्प्रभावों की जानकारी दी।
इस मौके पर एक्टिव सिटीजन के हरेन्द्र भाटी, आलोक सिंह, जीपीएस रावत (अध्यक्ष उत्तराखण्ड समिति), डी पी सिंह, ओम रायज़ादा, योगेश भाटी, सुनील प्रधान, राहुल नंबरदार, राजू नागर, लाखन सिंह, दीपक, अनिल भाटी, अनिल चौधरी, आदि मौजूद रहे।